Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

देहरादून – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर भव्य परेड, मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

देहरादून – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर शुक्रवार को देहरादून पुलिस लाइन में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने परेड का निरीक्षण किया और राज्य के विकास में योगदान देने वाले सभी नागरिकों को बधाई दी।डीजीपी दीपम सेठ ने परेड के दौरान कहा कि वर्दी केवल अधिकार का नहीं, बल्कि आस्था, सेवा और उत्तरदायित्व का प्रतीक होनी चाहिए। उन्होंने संकल्प दिलाया कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड को आदर्श राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि, “मैं उन सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने पिछले 25 वर्षों की इस गौरवशाली यात्रा में राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रमुख घोषणाएं –
साइबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु साइबर कोऑर्डिनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का विस्तार होगा।
राजकीय विद्यालयों में भोजन माताओं के लिए कल्याण कोष की स्थापना की जाएगी।
कृषि एवं उद्यान फसलों की सुरक्षा हेतु फार्म फेंसिंग पॉलिसी लाई जाएगी।
प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए विशेष संवर्धन योजना शुरू की जाएगी।
उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्रों के कौशल विकास के लिए ऑनलाइन स्किल कोर्स और ऑनलाइन कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मानसखंड मंदिर माला मिशन की तर्ज पर केदारखंड मंदिर माला मिशन प्रारंभ होगा।
आदर्श चंपावत की तरह अब रुद्रप्रयाग को भी आदर्श जनपद के रूप में विकसित किया जाएगा।
पूर्णागिरि-शारदा कॉरिडोर, आदि कैलाश, अंजनी सेन और बेला केदार क्षेत्र को स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन के रूप में विकसित किया जाएगा।
प्रत्येक जिला अस्पताल में डायबिटीज क्लीनिक खोले जाएंगे तथा 15 वर्ष तक के बच्चों की डायबिटीज स्क्रीनिंग मुफ्त होगी।

यह भी पढ़ें -  राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दन्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। 70 स्कूली बच्चों की निशुल्क हुई स्वास्थ्य जाँच।

You may like

मधुमेह हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा! सोने से पहले करें ये काम
Insulux Diabetic Support
राज्य स्थापना दिवस की यह रजत जयंती न केवल उत्तराखंड की उपलब्धियों का उत्सव रही, बल्कि मुख्यमंत्री धामी की नई घोषणाओं ने राज्य के समग्र विकास की दिशा में नई ऊर्जा का संचार किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News