उत्तराखण्ड
देहरादून एफ आर आई. में पाए गए 107 लोग पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके बाद से अब देहरादून जिले में पूर्ण लॉक डाउन 1 हफ्ते का लगा दिया गया है वही इस बार खबर देहरादून के एफआरआई से जुड़ी हुई है। कैंपस के 107 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। बाहरी लोगों की आवाजाही को भी यहां पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के निदेशक अरुण सिंह रावत ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल कैंपस में बाहर से आने वाले तमाम लोगों का प्रवेश बंद क दिया गया है। अगले आदेश तक यह बंदी ऐसे ही लागू रहेगी।उन्होंने बताया कि यहां रोज़ पर्यटकों की भीड़ रहती है। बता दें कि एफआरआई में रोज़ाना मॉर्निंग वॉक के लिए लोग आते हैं। मगर अब एक साथ कोरोना विस्फोट होने के कारण इसे उन सभी लोगों के लिए बंद कर दिया है। यह तब तक बंद रहेगा जबतक कोरोना की स्थिति सही नहीं हो जाती।इसके साथ ही आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार एफआरआई कैंपस में इतनी बढ़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप तो मच ही गया है। संक्रमितों में से कुछ लोग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं तो कुछ होम आइसोलेशन पर हैं।
















