Connect with us

Uncategorized

मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधियों ने इस वर्ष चारधाम यात्रा के सफल, सुचारु एवं सुरक्षित संचालन हेतु राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस वर्ष यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाएं जैसे कि मार्ग प्रबंधन, आपातकालीन सेवाएं, मेडिकल सुविधाएं एवं संचार व्यवस्थाएं- बेहद प्रभावी और प्रशंसनीय रहीं। उन्होंने कहा कि सरकार के समर्पित प्रयासों से यात्रियों को बेहतर अनुभव मिला और यात्रा के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल का आभार स्वीकारते हुए कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आस्था, संस्कृति और सेवा भावना की प्रतीक है। राज्य सरकार इस यात्रा को श्रद्धा, व्यवस्था और सुरक्षा के समुचित संतुलन के साथ संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु उत्तराखंड से सुखद अनुभव लेकर लौटे और राज्य की सकारात्मक छवि देश-विदेश तक पहुंचे

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवायी

More in Uncategorized

Trending News