Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

डिलीवरी बॉय भी श्रम विभाग की योजनाओं से जुड़ेंगे

हल्द्वानी। अब खाना, दवा और ग्रॉसरी डिलीवरी बॉय भी श्रम विभाग की योजनाओं से जुड़ेंगे। विभाग की ओर से नये श्रमिकों के पंजीकरण के लिए इसके तहत 11 दिन का अभियान चलाया। इस अभियान के तहत नैनीताल जिले से प्रदेशभर में सबसे अधिक 55 श्रमिकों ने अपना पंजीकरण कराया है। श्रम विभाग की ओर से नए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करते ही पंजीकरण कराने वालों की संख्या बढ़ने लगी है। उप श्रम आयुक्त कमल जोशी के अनुसार डिलीवरी का कार्य कर रहे युवकों का पंजीकरण किया जा रहा है। इससे उन्हें विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग की ओर से 25 अगस्त से पांच सितंबर तक 11 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया है।राज्यभर से अब तक कुल 160 पंजीकरण हुए हैं। उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले से सबसे अधिक 55 और देहरादून से 51 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं बागेश्वर से और पिथौरागढ़ से इस अभियान के तहत तीन-तीन ही पंजीकरण हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभियान पांच सितंबर तक चल रहा है। इससे विभिन्न असंगठित क्षेत्र में डिलीवरी बॉय का काम कर रहे नये युवा अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अधेड़ वृद्ध महिला का  सरयू नदी में शव मिलने से सनसनी

More in Uncategorized

Trending News