Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

डीएम ने ली डिस्ट्रिक्ट टेलीकॉम कमेटी की समीक्षा बैठक

चम्पावत। जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में जनपद स्तरीय डिस्ट्रिक्ट टेलीकॉम कमेटी की समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिए कि आगामी मानसून के दृष्टिगत नेटवर्क में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। इसके लिए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि यदि किन्हीं कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, तो जनरेटर, डीजल, बैटरी आदि उपकरणों की वैकल्पिक व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ली जाए। ताकि आगामी मानसून काल में मोबाइल कनेक्टिविटी सुचारू रहे।
बैठक में उपस्थित जे.टी.ओ बीएसएनएल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद अंतर्गत उनकी दूरस्थ साइटों में जनरेटर कतिपय कारणों से खराब है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने उपस्थित जे.टी.ओ बीएसएनएल को निर्देशित किया कि वह महाप्रबंधक बीएसएनल नैनीताल से संपर्क स्थापित कर जनरेटर को सुचारू रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें, तथा इनमें जो भी छोटी-छोटी समस्याएं हैं उन्हें अपने स्तर से तत्काल ठीक करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इस दौरान उपस्थित एयरटेल एवं जिओ के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद अंतर्गत उनके मोबाइल नेटवर्क की गुणवत्ता ठीक है। इस संबंध में उक्त मोबाइल सेवा प्रदाता को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आगामी मानसून काल में भी नेटवर्क की कोई समस्या ना होने पाए।

बैठक में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद अंतर्गत 65 ग्राम ऐसे हैं जो मोबाइल नेटवर्क से आच्छादित नहीं है। इस संबंध में आपदा प्रबंधन अधिकारी जनपद चंपावत को निर्देश दिए गए कि वह उक्त ग्रामों की सूची समस्त मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाताओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि मानसून अवधि के दृष्टिगत समस्त नेटवर्क सेवा प्रदाता प्रतिनिधि आपदा प्रबंधन अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कम्युनिकेशन प्लान बनाने की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करें।
इस दौरान अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, जिला विकास अधिकारी सन्तोष कुमार पंत, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एल0डी0 मथेला, ईई यूपीसीएल एस0के0गुप्ता, ईई पीएमजीएसवाई ए पी जोशी, पूर्ति निरीक्षक दीपक ठाकुर, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तनुज सिंह रावल, ए ई लोनिवि अंकुर सिंह, जेटीओ बीएसएनएल विजय बहादुर समेत अन्य उपस्थित रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News