Connect with us

Uncategorized

उत्तरकाशी के पत्रकार राजीव की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग

मीनाक्षी

उत्तरकाशी “उत्तरकाशी के जोशियाड़ा बैराज से पत्रकार राजीव प्रताप का शव बरामद हुआ है। राजीव दस दिन से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता थे। उनकी गुमशुदगी के बाद से ही पत्रकार जगत में गहरी चिंता और आक्रोश था।””राजीव प्रताप लगातार डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे थे। ऐसे में उनकी संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।इस घटना के बाद पत्रकारों में भारी रोष है। हल्द्वानी में पत्रकारों ने बड़ी संख्या में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में इकट्ठा होकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर सरकार से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।इस मामले पर पत्रकारों में भारी रोष ब्याप्त है। क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना ही पत्रकार राजीव की जान पर भारी पड़ गया?इस पर सभी पत्रकार साथियों को गम्भीरता से बिचार करने की जरूरत है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लालकुआं क्षेत्र में 17 वर्षीया किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

More in Uncategorized

Trending News