कुमाऊँ
माले के जनसंघर्षों को विधानसभा तक पहुँचाना वक़्त की मांग, जंगी सबसे उपयुक्त उम्मीदवार :बहुगुणा
• किसान आंदोलन की जीत मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चल रहे आंदोलनों के लिए प्रेरणा का काम करेगी
• माले कार्यकर्ताओं व समर्थकों की विधानसभा तैयारी को लेकर बैठक
• 18 दिसंबर को चुनाव अभियान को सफल बनाने हेतु होगी ‘संकल्प सभा
भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं व समर्थकों की विधानसभा तैयारी को लेकर पार्टी कार्यालय बिन्दुखत्ता के सम्मुख बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने आगामी विधानसभा चुनाव में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले की दावेदारी को जन जन तक पहुँचाने की अपील करते हुए कहा कि,”सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाने हेतु जी जान से जुट जायँ।” उन्होंने कहा कि, “माले के जनसंघर्षों की पहचान है उसे अब विधानसभा तक पहुँचाने का उचित समय आ गया है। इस हेतु जनता के संघर्षों के अगुवा किसान नेता कामरेड बहादुर सिंह जंगी सबसे सशक्त व योग्य उम्मीदवार हैं।”
उन्होंने कहा कि, “किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चल रहे तमाम आंदोलनों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा का काम करेगी। किसानों की इस जीत ने न सिर्फ खेती किसानी को बड़े पूंजीपतियों के हवाले करने से रोका है बल्कि देश में लोकतंत्र को भी मजबूत बनाने का काम किया है। इस आंदोलन की जीत का लालकुआं विधानसभा चुनाव पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।”
बैठक में तय किया गया कि 18 दिसंबर को विधानसभा चुनाव अभियान को सफल बनाने हेतु विशाल ‘संकल्प सभा’ का आयोजन किया जायेगा।
बैठक को जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय, बिन्दुखत्ता सचिव ललित मटियाली, आनन्द सिंह सिजवाली, विमला रौथाण, पुष्कर दुबड़िया, किशन बघरी, नैन सिंह कोरंगा, धीरज कुमार, बिशन दत्त जोशी, मदन धामी, स्वरूप सिंह दानू, शेर सिंह पपोला, कमल जोशी, वीर भद्र सिंह भंडारी, हरीश भंडारी, आनंद दानू, खीम सिंह वर्मा, निर्मला शाही, सरिता जग्गी, मुन्नी रावत, शिव सिंह आदि ने भी संबोधित कर विधानसभा चुनाव के संबंध में अपने सुझाव व्यक्त किए।