Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

दैवीय आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग

टनकपुर। ग्राम पंचायत बमन गांव के सीम चूका तोक में अवैध खनन के कारण आई देवीय आपदा में पुष्कर सिंह पुत्र प्रमोद सिंह की कृषि योग्य भूमि में लगे फलदार वृक्ष,आम,कटहल,अमरूद की फसल को भारी नुकसान हुआ है, और पुष्कर सिंह का मकान भी इस देवीय आपदा से क्षतिग्रस्त हो चुका है, पुष्कर सिंह का परिवार आर्थिक तौर पर बहुत गरीब है। और घर की माली हालत भी अत्यंत दयनीय है। बेरोजगार होने के कारण पुष्कर सिंह केवल अपनी खेती पर ही निर्भर है, पुष्कर सिंह ने आज श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी महोदय हिमांशु कफलटिया के माध्यम से जिलाधिकारी विनीत तोमर को ज्ञापन दिया है।

ज्ञापन में पुष्कर सिंह ने प्रशासन को साफ-साफ कह दिया है।अगर प्रशासन उसकी सहायता नहीं करता है,तो वह तहसील परिसर में आत्मदाह करने को मजबूर होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पुष्कर सिंह ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है। कि मेरी फसल का और मेरे घर का दैवीय आपदा के कारण हुए नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाय।

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

यह भी पढ़ें -  नशे में वाहन चलाना बस चालक को पड़ा भारी गिरफ्तारी के साथ वाहन सीज, चालक बोला सिर्फ एक पैक पिया है साहब : देखें वीडियो
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News