कुमाऊँ
विधायक से आर्थिक मदद की मांग
टनकपुर । शहर के दिव्यांग शरद कुमार कश्यप वार्ड नंबर 4 रेलवे एरिया टनकपुर निवासी ने विधायक कैलाश गहतोड़ी को आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया प्रभारी अक्षत अग्रवाल को दिया है ।शरद कुमार कश्यप ने विधायक से मांग रखी है कि उन्हें आर्थिक मदद दी जाय।
गौरतलब है कि शहर के दिव्यांग शरद कुमार कश्यप वार्ड नंबर 4 रेलवे एरिया टनकपुर निवासी ने बहुत गरीब हैं उन्होंने आर्थिक सहायता के लिए विधायक के सोशल मीडिया प्रभारी अक्षत अग्रवाल के माध्यम से विधायक कैलाश गहतोड़ी को प्रार्थना पत्र भेजा है। उनकी तरफ से शरद कुमार कश्यप को आर्थिक सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया है। उन्होंने विधायक से अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि मैं सन 2008 से वह विकलांग हैं, घर की माली हालत बहुत ही दयनीय है, देख रेख करने वाला कोई नही है। ऐसे में दिव्यांग पेंशन के रूप में हर तीन महीने में 3600 रुपये समाज कल्याण विभाग चंपावत के द्वारा मिलते हैं। उसी पेंशन से अपने घर का गुजर बसर कर पाना मुश्किल हो गया है। अभी तक मे इस दिव्यंग पेंशन पर ही निर्भर हूं। उसके माता पिता का भी देहांत हो चुका है। और एक छोटा भाई है।जो अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है, दो बहनें है और वो भी अलग ही रहती है।जिसमे से एक बहन विधवा है।इसलिए में अपना भरण पोषण अपनी पेंशन से ही करता हूं, मेरे पास कोई रोजगार भी नहीं है। दिव्यांग कश्यप की व्यथा दुःखद है। उन्होंने चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी से 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता करने की प्रार्थना की है।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर