कुमाऊँ
आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी से की चिकित्सालय प्रयोगार्थ सामग्री की मांग
टनकपुर। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टनकपुर के समाजसेवी डॉ मोहम्मद शाहिद ने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चंपावत से टनकपुर चिकित्सालय में रोगी पर्ची स्लिप एवं चिकित्सालय में औषधि की कमी और प्रयोगार्थ सामग्री चिकित्सालय में देने की मांग की है। डॉ. मोहम्मद शाहिद ने पर्वत प्रेरणा न्यूज को बताया की राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय टनकपुर में ओपीडी स्लिप एवं रोगी भर्ती मार्च माह 2021 मैं ही समाप्त हो गई थी। ओपीडी स्लिप ना होने के कारण चिकित्सालय में आ रहै रोगियों को ब्लैंक पर्ची में दवाइयां लिखनी पड़ रही है। चिकित्सालय में रोगियों के इलाज में अधिक उपयोग में आने वाली औषधियों के अप्रैल माह 2021 में समाप्त हो जाने के कारण रोगियों का उपचार करने में बहुत ही समस्या और कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य रूप से निम्न औषधियां जो कि अधिकतर रोगियों के उपचार में प्रयोग की जाती है जैसे गुग्गुल , त्वक रोग, पाचन, संधिवात, स्त्री रोग की है। अचंभित तो तब होना पड़ा जब पता चला कि कुछ औषधियां चिकित्सालय में सन 2018 में ही समाप्त हो चुकी है।
सन 2018 के बाद राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टनकपुर में नहीं भेजी गई है। अब इसे जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जिला चंपावत की घोर लापरवाही ना कहें तो क्या कहें यह एक गंभीर विषय है। जिस पर जिला प्रशासन को कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
चिकित्सालय प्रयोगार्थ सामग्री ओपीडी स्लिप/ रोगी पर्ची, स्टेनरी, पेन, टॉयलेट क्लीनर हार्पिक, झाड़ू, सी.एफ.एल. बल्ब, साबुन आदि। डॉ. शाहिद ने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जिला चंपावत को इस गंभीर समस्या का निराकरण करने हेतु कई बार मांग पत्र दे दिया है। लेकिन इसके बावजूद भी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चंपावत का कोई भी सहयोग नहीं मिला है।अब तो ऐसा लगने लगा है जैसे कि हम लोग बार बार मांग पत्र देकर भैंस के आगे बीन बजा रहे हो। क्योंकि मेरे मांग पत्र देने के बावजूद भी हमारी मांग को अनसुना किया जा रहा है। अब तो मुझे जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चंपावत को मांग पत्र देने में भी शर्म लगने लगी है। मेरा जिलाधिकारी से विनम्र अनुरोध है इस पूरे प्रकरण की जांच की जाए।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर
















