Connect with us

उत्तराखण्ड

पारम्परिक धरोहर संजोते महिला समूहों के उत्पादों की मांग देश-विदेश में। घूंघट से निकलकर आत्मनिर्भरता की राह पर बढ़ रहीं महिलाएँ- गीता धामी।

विनोद पाल

सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने एनएचपीसी सभागार, बनबसा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में सीएलएफ (Cluster Level Federation) की महिलाओं से आत्मीय मुलाकात कर उनकी आजीविका, नेतृत्व कौशल और समूह सशक्तिकरण से जुड़ी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के अंतर्गत उन्नति महिला संकुल संघ, बनबसा में एक दिवसीय जेंडर संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें 26 ग्राम संगठनों से जुड़े 126 स्वयं सहायता समूहों की 1200 से अधिक महिलाएँ ग्रामोत्थान परियोजना एवं एनआरएलएम चम्पावत के साथ सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

गीता धामी ने सरिता देवी (नमकीन बनाने), शांति देवी (डेयरी उत्पाद), पूजा (ब्यूटी पार्लर), कंचन (बैंक सखी) समेत कई महिलाओं से संवाद कर उनके अनुभवों और उपलब्धियों को सुना, जहाँ महिलाओं ने बताया कि समूहों ने उन्हें आर्थिक स्थिरता, आत्मविश्वास और सामाजिक पहचान दी है।

महिलाओं को संबोधित करते हुए गीता धामी ने कहा सीएलएफ की महिलाएँ केवल समूह की सदस्य नहीं बल्कि परिवर्तन की वाहक हैं।

उन्होंने कहा “समूह से शक्ति मिलती है और यही शक्ति समाज को नई दिशा देती है; आज महिलाएँ घूंघट से निकलकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं और पारम्परिक धरोहर को संजोते हुए अपने उत्पादों को देश-विदेश तक पहुँचा रही हैं।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की यात्रा में महिलाओं की भूमिका निर्णायक रही है। माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आज तेज़ी से पुरुष-प्रधान व्यवस्था से महिला-प्रधान विकास की ओर बढ़ रहा है, और इस परिवर्तन की धुरी स्वयं महिलाएँ बन रही हैं।

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में आयोजित ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव’ ने महिलाओं में नई ऊर्जा, प्रेरणा और आत्मविश्वास भरा है।

उन्होंने कहा कि सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन चम्पावत के सभी मंडलों में महिलाओं के लिए निरंतर और समर्पित भाव से कार्य करता रहेगा। फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, कौशल-विकास कार्यक्रमों का संचालन, नशामुक्ति अभियानों को प्रोत्साहन तथा जनसेवा से जुड़ी सभी पहलें आगे और अधिक विस्तार एवं प्रभाव के साथ जारी रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती धामी ने उपस्थित सभी महिलाओं को सम्मानस्वरूप उपहार भी भेंट किए।

इस दौरान दर्जा मंत्री श्याम नारायण पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोरा, हेमा जोशी, रेखा देवी, ऋतू रंजन आर्या, मुख्य विकास अधिकारी डॉ एस खाती, एपीडी विम्मी जोशी, मास्टर ट्रेनर नीलू चन्द, कार्यक्रम संचालक राधा चन्द सहित विभिन्न समूहों की महिलाएं उपस्थित रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News