कुमाऊँ
नशेड़ियों के खिलाफ आवश्यक करवाई करने की मांग
हल्द्वानी। इन दिनों यहां दमुवाढूंगा क्षेत्र में नशे के खातिर आए दिन नशेड़ियों के द्वारा घर के गहने बेचने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। घर की संपत्ति बेचकर नशा करने वालों ने पूरा माहौल खराब किया है।नशा कर महिलाओं के साथ आये दिन मारपीट करने व संपत्ति बेचकर नशा करने के आदी हो चुके लोगों के खिलाफ आवश्यक करवाई किये जाने को लेकर कात्यायनी फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष आशा शुक्ला ने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि नशेड़ी घर के गहने बेचकर नशा करने को आतुर हो गए हैं। अनेकों महिलाओं कात्यायनी संस्था को नशा कर मारपीट करने की शिकायत की है। इसी मामले में आशा शुक्ला ने सिटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।