कुमाऊँ
ग्राम विशुवा के तोक टीला को मोटर मार्ग से जोड़ने की मांग, ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
रानीखेत। ग्राम विकास एवं जन सेवा संगठन, तल्ला विशुवा के ग्रामवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी रानीखेत से मिलने पहुंचा, और उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा को एक ज्ञापन देकर, चलसिया पडोली मोटर मार्ग से ग्राम तल्ला विशुवा के तोक टीला को जोडे़ जाने की लम्बित मांग को लेकर उपजिलाधिकारी रानीखेत को अवगत कराया।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि तोक टीला सड़क मार्ग से वंचित होने के कारण यहां के नौनिहालों को पैदल ही स्कूल का सफर तय करना पड़ता है। ग्रामीणों को बीमारी के हालात में अस्पताल तक पहुंचाने में काफी दिक्कते आती हैं । जिससे तोक टीला के ग्रामीण इन्हीं कठिनाइयों के कारण पलायन को विवश हो रहें हैं, और गांव पलायन के कारण खाली हो जा रहे हैं। ज्ञापन में यह भी अवगत कराया गया है कि यहां के ग्रामीण परिवार के वृद्धजनों के स्वास्थ्य और बच्चों की पढा़ई की चिंता के कारण ग्रामवासी गांव के पैतृक मकानों को छोड़कर शहरो की तरह जाने को विवश हो रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गनियाद्योली चलसिया पडोली मोटर मार्ग के डोलिया नामक स्थान से तीन किमी मोटर मार्ग निर्माण कर तोक टीला को जोडा़ जा सकता है। इस मोटर मार्ग के बनने से डोलिया, सिपाणी, टीला, चौतरी व बुल्याणी तक के नागरिकों को सुविधा मिल सकेगी। इस सुविधा के मिल जाने पर गांव से पलायन रूक जाएगा, और जो ग्रामीण पलायन कर चुक हैं वह भी गांव लौटकर आ सकेंगे।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि गनियाद्योली चलसिया पडोली मोटर मार्ग के डोलिया नामक स्थान से तोक टीला तक मोटर मार्ग निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान कराएं। ज्ञापन देने वालों में संगठन उपाध्यक्ष सुबेदार मेजर महेश चन्द्र जोशी, सविव चन्द्रा दत्त जोशी, भूतपूर्व प्रधान मदन मोहन जोशी व सामाजिक कार्यकर्ता ललित जोशी उपस्थित रहे।
बलवंत सिंह रावत