कुमाऊँ
तेजम राजकीय चिकित्सालय के विस्तारीकरण की मांग
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, समेत सांसद, मंत्री, विधायक को भेजा पत्र, तल्ला जोहार कल्याण संस्था ने उठाई राजकीय चिकित्सालय के विस्तारीकरण की मांग
हल्द्वानी/मुनस्यारी। तल्ला जोहार कल्याण संस्था ने क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालयों के विस्तारीकरण करने के साथ ही 15 बिंदुओं की मांग को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र भेजा है।
संस्था की ओर से ने मांग की है कि वर्ष 1952-53 से निर्मित तेजम राजकीय चिकित्सालय का विस्तारीकरण कर 50 बेड वाला एक अत्याधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल की मांग की है। पत्र में जनरल फिजिशियन, महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था, 24 घण्टे आपातकालीन सेवा सुविधा, पैथोलॉजी लैब, सीटी सकैन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन एवं टेक्निशियन की व्यवस्था करने के साथ ही एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस की मांग की रखी गई है।
इसके साथ ही तल्ला जोहार कल्याण संस्था ने ईएनटी विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ , आयुष औषधि केंद्र,नशा मुक्ति केंद्र आदि अनेक सुविधाओं को सुलभ कराने को पत्र लिखा है। जनसंख्या बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का अत्यधिक अभाव बना हुआ है। इसलिए मौजूदा राजकीय चिकित्सालय का आधुनिकीकरण करने का अनुरोध किया गया है।
रिपोर्ट-दिनेश सिंह राणा