कुमाऊँ
ग्रामीणों ने की हॉटमिक्स प्लांट हटाने की मांग
मुनस्यारी। तल्ला जोहार मुनस्यारी तहसील क्षेत्रान्तर्गत द्वालीगाड़ में लगाए गए हॉटमिक्स प्लान्ट को तत्काल हटाये जाने की मांग उठने लगी है। इस संबंध में स्थानीय गांववासियों के आग्रह पर क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में हॉटमिक्स प्लांट को तत्काल हटा कर कहीं अन्यत्र लगाये जाने को कहा है। बताया जा रहा है कि पिछले छह माह से द्वालीगाड़ में लगाए गए इस प्लांट के कारण क्षेत्र के कई गाँव धुएं से रहने लायक नहीं रहे हैं। लोग शुद्ध हवा पानी के बीच रहते हुए भी प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास में कई प्राथमिक विद्यालय भी हैं, प्रदूषित धुएं के कारण बच्चे बीमार भी होने लगे हैं। गांव वालों की माग है इस प्लांट को कहीं दूर स्थापित किया जाय। गांव के लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह मेहरा, प्रधान राधा देवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना देवी, प्रधान बिमला देवी आदि ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।
रिपोर्ट-दिनेश सिंह राणा/तीर्थराज मेहता