कुमाऊँ
ट्यूबवेल ठीक कराने को लेकर जल संस्थान में प्रदर्शन
हल्द्वानी। राजपुरा स्कूल में लगा ट्यूबेल को जल्द ठीक करने व वैकल्पिक तौर पर टैंकरों से पेजल वितरण करने की मांग को लेकर काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में जलसंस्थान कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया ।
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू का कहना राजपुरा स्कूल लगा टुयबेल पिछले 4 दिनों से खराब है जिस वजह से गली नम्बर 1.2.3 बकरा मार्केट टनकपुर रोड में पानी की काफी परेशानी हो रही है।
ज्ञापन में मांग की गई है राजपुरा में टैंकरों पेजल वितरण के साथ ही बेहतर गुणवत्ता की मोटर लगाई जाए। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से पंकज कश्यप सचिन राठौर विशाल भारती साहिल राज कैलाश कोहली हैप्पी माहेश्वरी सन्दीप यादव थे।