Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

डेंगू, मानसून, आपदा व कोविड को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

चम्पावत। मंडलायुक्त कुमाऊँ अरविंद सिंह ह्यांकी ने मण्डल के सभी जिलाधिकरियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू, मॉनसून आपदा और कोविड कि तीसरी लहर को लेकर समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के साथ ही डेंगू को फैलने से रोकना भी एक बड़ी चुनौती है। आयुक्त ने सभी जनपदों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरपालिका क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग कराए। गाड़ियों में आडियो क्लिप लगा कर डेंगू के नियंत्रण एवं बचाव को लेकर यद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार करे। आईईसी एक्टिविटी के जरिये टेलीविजन व समाचार, पोस्टर/ बैनर आदि के माध्यम से जन जनजागरूकता फैलाये।
इसके लिए जिला टास्क फोर्स व ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक कर समीक्षा करते रहे।आयुक्त डेंगू के नियंत्रण एवं बचाव को लेकर स्पष्ट कहा कि बचाव व साफ सफाई रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाये।
उन्होंने मानसून काल के दौरान होने वाली आपदा की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकरियों को निर्देशित करते हुये कहा की आगामी मॉनसून में दैवीय आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियां दुरूस्त रखने और इसके लिए सभी सबंधित विभाग अपने अपने विभागो की तैयारियों की समीक्षा करें।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई अपनी अपनी सड़को के किनारे की नालियों की सफाई कराए जिससे मानसून के दौरान ब्लॉकेज ना हो ताकि लोगो को किसी भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कोविड की सम्भावित आगामी तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां अभी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनपद चम्पावत की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने मा0 आयुक्त महोदय को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में डेंगू, आपदा व कोविड की तीसरी लहर के सम्बंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई हैं। जिसमे सभी सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपरजिलाधिकारी ततिलोक सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी चम्पावत अनिल गर्ब्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0 खण्डूरी, एपीडी विमी जोशी, डीडीएमओ मनोज पांडेय समेत अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

यह भी पढ़ें -  नशे में वाहन चलाना बस चालक को पड़ा भारी गिरफ्तारी के साथ वाहन सीज, चालक बोला सिर्फ एक पैक पिया है साहब : देखें वीडियो
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News