Uncategorized
राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दन्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। 70 स्कूली बच्चों की निशुल्क हुई स्वास्थ्य जाँच।


रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर – राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में उप जिला चिकित्सालय टनकपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम तिवारी के दिशा निर्देशन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैलानीगोठ में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डेंटल हाइजीनिस्ट मनोज जोशी जी द्वारा बच्चों को ओरल हाइजीन संबंधी जानकारी दी गई तथा बच्चों के दांतों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श व चिकित्सा दी गई। (आर,बी,एस,के ) के डॉक्टर गौरव शर्मा एवं डॉक्टर स्नेहलता बसेड़ा द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। फार्मेसी अधिकारी अमित कुमार जोशी तथा नर्सिंग अधिकारी ज्योति जोशी द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में कुल 70 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिला विधिक प्राधिकरण से पीएलवी अर्चना लोहनी, किरन गहतोड़ी तथा अजय गुरुरानी जी द्वारा भी बच्चों को स्वास्थ्य व विधिक संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। शिविर में विद्यालय के अध्यापकों में जनार्दन खर्कवाल, निर्मला देवी एवं मंजू देवी आदि मौजूद रहे।






















