Connect with us

Uncategorized

देवभूमि उत्तराखंड कर्मचारी संघ की समाप्त हुई हड़ताल, मांगे पूरी होने पर काम पर वापस लोटे सभी कर्मचारी

रिपोर्ट- विनोद पाल

बनबसा ( चम्पावत ) नगर पंचायत बनबसा में देवभूमि उत्तराखंड स्थाई कर्मचारी संघ, शाखा बनबसा द्वारा अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी गई है।

अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत बनबसा ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार संगठन के प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक वार्ता के उपरांत अधिकतर मांगों पर सहमति बन गई, जिसके बाद कर्मचारियों ने पुनः कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

संघ की मुख्य मांगों में स्वच्छता समिति के अंतर्गत कार्यरत कार्मिकों का मानदेय सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करना और ईपीएफ भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल था।

इस संबंध में कर्मचारियों को अवगत कराया गया है कि निदेशालय स्तर पर निर्णय के अनुसार आगामी माह से मानदेय सीधे संबंधित कर्मचारियों के बैंक खातों में भेजा जाएगा तथा ईपीएफ भी नियमानुसार जमा किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, पर्यावरण मित्रों के लिए पृथक आवास सुविधा की मांग पर भी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस हेतु आवश्यक योजना बनाई जा रही है, जिससे पर्यावरण मित्रों को दीर्घकालिक सुविधा मिल सके।

पूर्व ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों के दो माह के लंबित मानदेय के भुगतान को लेकर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार को वार्ता के लिए आमंत्रित किया जाएगा, ताकि बकाया भुगतान की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जा सके।

नगर पंचायत बनबसा के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने से नगर में स्वच्छता व्यवस्था पुनः सुचारु हो गई है, जिससे आमजन को राहत मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी संगठन के साथ समन्वय के माध्यम से जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।

More in Uncategorized

Trending News