उत्तराखण्ड
विकास परिषद् खटीमा द्वारा दिल्ली मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का किया आयोजन
खटीमा। उधम सिंह नगर सनातन धर्मशाला में भारत विकास परिषद् खटीमा द्वारा दिल्ली मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सनातन धर्मशाला में किया गया।
भारतमाता व विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन व वन्देमातरम् के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हरीश जोशी प्रांतीय संरक्षक, भाविप विष्णु दत्त शर्मा शाखा अध्यक्ष भाविप,भुवन उप्रेती शाखा सचिव भाविप, दीपक बत्रा कोषाध्यक्ष भाविप, विशाल गोयल कार्यक्रम संयोजक, पवन गुप्ता,मोहित सर्राफ, निकुंज गुप्ता, मारवाड़ी युवा मंच की उपस्थिति में किया गया।
शिविर में 76 व्यक्ति पंजीकरण कराने आए जिसमें से 56 के पैर,कैलीपर, लिम्फ लगाए गये,, साथ आगामी शिविर जिसमें जापानी मैकेनिकल हाथ लगाए जाएंगे,,, के भी पंजीकरण किये गये।
अजय मेहता महाप्रबंधक ईस्टर, गीताराम जी ने शिविर की प्रसंशा करते हुए भाविप खटीमा का आभार जताया कि क्षेत्र में समाज सेवा की गतिविधियां चला रहे हैं।
संचालन हरीश शर्मा ने किया और बताया कि इन सभी लोगों को कल अंग वितरित किए जाएंगे। नीरज वर्मा, विवेक अग्रवाल अचल शर्मा नीरज रस्तोगी सतीश गोयल मुकेश गुप्ता सतीश गुप्ता जगदीश पाण्डेय दीप खर्कवाल विक्रम गुलाटी हरप्रीत महल आदि थे।
संवाददाता – दीपक यादव