Uncategorized
श्रद्धालुओं के लिए खुले रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं ने लगाए जय भोलेनाथ के जयकारे
हिमालयी क्षेत्र में स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट (rudranath kapat open) श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं. कपाट खुलने के दौरान मंदिर में मौजूद भक्तों ने जय भोले बाबा के जयकारे लगाए.18 मई को विश्व प्रसिद्ध चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद रहे. कपाट खुलने के दौरान मंदिर में मौजूद भक्तों ने जय भोले बाबा के जयकारे लगाए.बता दें चतुर्थ केदार के रूप में पंचकेदारों में विशिष्ट स्थान रखने वाले रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव के ‘एकनान’ स्वरुप यानी मुख की पूजा होती है. कपाट खुलने के साथ ही अगले छह महीने तक रुद्रनाथ मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इस पवित्र स्थल के दर्शन कर सकेंगे.
















