उत्तराखण्ड
गंगा दशहरा पर शारदा नदी में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, मां शारदा को भेंट की गई साड़ियां
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर। आज पूरे भारतवर्ष में गंगा दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज टनकपुर शारदा घाट पर सुबह से ही दूर – दराज से आए हजारों भक्तों की भीड़ मां शारदा नदी में स्नान करने के लिए उमड़ी जहां भक्तों ने स्नान के बाद पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी। वहीं गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर स्थानीय भक्तों द्वारा शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाल कर शारदा घाट पर मां शारदा को साड़ियां भेंट किये जाने का कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान भव्य गंगा आरती के साथ सुंदर भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत ने बताया मां गंगा आज के दिन शिव जी की जटाओं से पैदा हुई थी और राजा भगीरथ नें अपने सवा लाख पुत्रों की मुक्ति के लिए माँ गंगा और भगवान शिव की घोर तपस्या की जिसके फल स्वरुप मां गंगा आज के दिन धरती पर आयी थी इस उपलक्ष में गंगा दशहरा मनाया जाता है और बताया टनकपुर में बह रही माँ शारदा हिमालय से बह कर टनकपुर पहुँचती हैं इनको काली नदी के नाम से भी जाना जाता है यह पड़ोसी देश नेपाल और भारत वासियों के लिए आस्था का केंद्र हैं।