उत्तराखण्ड
डीजीपी ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में आई आपदा के बाद जिस प्रकार से तबाही का मंजर देखने को मिला है । उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार रविवार को हल्द्वानी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने विभिन्न आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा साथ ही आपदाकाल के दौरान पुलिस द्वारा किए गए राहत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डीजीपी ने जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा आपदा के दौरान किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए एसएसपी की पीठ थपथपाते हुए पूरी पुलिस टीम की सराहना की।डीजीपी अशोक कुमार ने काठगोदाम में क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन और गौला से सटे क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की।
डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया की अब तक उत्तराखंड में आपदा से 76 लोगों की मौत हुई है।14 लोग अब भी लापता है, जिसमें 8 लोग ट्रैकिंग दल के हैं, अब तक उत्तराखंड पुलिस ने 65000 लोगों को आपदा में फंसने से बचाया है, साथ ही करीब 9900 लोगों को पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किया गया है जिसमें कुमाऊं में 9400 और गढ़वाल के 500 लोगों को रेस्क्यू किया गया, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कई इलाकों में अभी सर्च औऱ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आपदा के दौरान पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बेहतर कार्य किया है, आपदा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को 26 जनवरी को पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी समेत जिले के समस्त पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।