Connect with us

उत्तराखण्ड

मलबा आने से पूर्णागिरि धाम मार्ग हुआ बंद, तीर्थयात्री परेशान

रिपोर्ट- विनोद पाल, चंपावत। चंपावत जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद के ज्यादातर पहाड़ी नाले उफान पर हैं। ऐसे में चंपावत के सीमांत क्षेत्र टनकपुर में पूर्णागिरि रोड पर बाटनागाड़ पहाड़ी नाले से भारी मात्रा में मलवा आ गया है। जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध होने के कारण पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं व उनके वाहन फंस गए।

स्थानीय प्रशासन के द्वारा जेसीबी मशीनों की सहायता से मार्ग खोलने का प्रयास लगातार जारी है परंतु लगातार हो रही बरसात के चलते पहाड़ी नाले से मलवा भी लगातार आ रहा है जिसके चलते मार्ग खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि जहां एक और मार्ग बंद होने के चलते तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर मौसम की खराबी के चलते गिरे पेड़ों के कारण पूर्णागिरि धाम की विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई है। वहीं प्रशासन द्वारा रास्तों को साफ किए जाने की कवायद को देखते हुए यात्री गण संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं परंतु मौके पर बचाव हेतु रेस्क्यू टीम की कमी यात्रियों को काफी खल रही है।

वही ऐसे हालातों को देखते हुए रात में मार्ग पर चलने वाले यात्रियों की जानमाल के खतरे को ध्यान में रखते हुए टनकपुर उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह के द्वारा ककरालीगेट पूर्णागिरि मार्ग पर रात में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। उक्त मार्ग पर अब रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही अग्रिम आदेश तक बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड परिवहन निगम में शामिल होने जा रही BS-6 मॉडल की 130 नई बसें, पहाड़ों पर होगा संचालन

उप जिलाधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि धाम में विद्युत व्यवस्था सुचारू करने एवं मार्गो को पर यातायात खोले जाने हेतु प्रशासन की टीम है काम में जुटी हुई हैं मार्ग पर वाहनों का रात्रि आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News