Connect with us

Uncategorized

राखी पर धामी सरकार का तोहफा!, बहनों को बसों में मिलेगी फ्री यात्रा

रक्षाबंधन पर एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की महिलाओं को तोहफा दिया है। महिलाएं रक्षाबंधन के दिन रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकती है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा(Free Bus Fare) का आदेश जारी कर दिया है। निशुल्क यात्रा से परिवहन विभाग पर जो बोझ पड़ेगा उसे शासन स्तर से वहन किया जाएगा।उत्तराखंड सरकार ने रक्षाबंधन पर हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश की महिलाओं को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 9 अगस्त को सभी महिलाओं के लिए उत्तराखंड की रोडवेज बसों में फ्री यात्रा दी जाएगी।उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये फ्री की सुविधा केवल रोजवेज की सामान्य बस (ordinary) सेवाओं पर लागू की जाएगी। महिलाओं को इसमें फ्री सफर दिया जाएगा। इसके लिए किसी भी तरह की कागजी प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी।बता दें कि इस आदेश में अगर कोई बस उत्तराखंड से होकर उत्तर प्रदेश के किसी हिस्से से गुजरती है और वो बस उत्तराखंड परिवहन निगम द्वरा संचालन की जा रही है तो उसमें भी महिलाओं को मुफ्त यात्रा दी जाएगी। राज्य के अंदर सभी बहनों की यात्रा निशुल्क होगी

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, इन 2 मुद्दों पर हुई चर्चा, वर्चुअली जुड़े सीएम

More in Uncategorized

Trending News