Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन: अब तक 110 मदरसे सील, जांच जारी

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। प्रदेशभर में अब तक 110 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है, जो बिना सरकारी अनुमति के संचालित हो रहे थे। प्रशासन द्वारा इन मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, जिससे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

बृहस्पतिवार को रुद्रपुर में 4, किच्छा में 8, बाजपुर में 3, जसपुर में 1 और हरिद्वार में 2 मदरसों को सील किया गया। इससे पहले देहरादून और पौड़ी में भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए 92 मदरसों को सील किया जा चुका है। उधम सिंह नगर जनपद में 16 और हरिद्वार में 2 अवैध मदरसों को सील किया गया है। पिछले एक महीने से उत्तराखंड प्रशासन अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान चला रहा है, जो बिना सरकारी अनुमति के संचालित हो रहे थे।

मुख्यमंत्री धामी ने इन मदरसों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन को फ्री हैंड दिया है, जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। पूरे प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे इन अवैध मदरसों के पीछे किसका हाथ है और यहां पर छात्रों को किस प्रकार की तालीम दी जा रही थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संदेश स्पष्ट है कि प्रदेश के मूल स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी धर्म की आड़ में अवैध गतिविधियों में संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

यह भी पढ़ें -  पूर्णागिरि मेले मे अतिरिक्त पार्किंग शुल्क विवाद एवं अन्य विवादों को लेकर मेला मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में की गई बैठक, गरमा-गर्मी माहौल के बीच बैठक हुई संपन्न
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News