Uncategorized
धामी सरकार का दिवाली धमाका!, कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का दिया तोहफा, बोनस का भी ऐलान

दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। धामी सरकार ने राज्यकर्मियों का 3% तक महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। सरकार ने 2.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को 58% की दर से महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए हैं। ये भत्ता 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक की अवधि के लिए नकद रूप में दिया जाएगा।
दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिला तोहफा!, धामी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
इसके साथ ही अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस भी दिया जा रहा है। जिसके लिए वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। धामी सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ता का बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि सरकार ने कर्मचारियों को तीन% डीए देने का फैसला किया है। इसमें एक जुलाई से 55 प्रतिशत के महंगाई भत्ते की दर को 58 प्रतिशत किया गया है। कर्मचारियों को बोनस व डीए देने का फैसला लिया गया है।
बोनस का भी ऐलान
बताते चलें कि दिवाली से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बोनस व डीए जारी करने की मांग की थी। जिसके बाद अपर सचिव वित्त डॉ अहमद इकबाल ने बताया था कि इसके लिए शासन स्तर पर प्रोसेस जारी है। जिसके बाद आज बोनस और महंगाई भत्ता का ऐलान कर दिया गया है।






