उत्तराखण्ड
धामी ने ली विधायक पद की शपथ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई। बताते चलें कि धामी बीते दिनों चंपावत उपचुनाव में विधायक चुने गए हैं। उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को 55 हजार से अधिक मतों से हराकर जीत दर्ज की है।