Connect with us

Uncategorized

बंड विकास मेला पीपलकोटी में धन सिंह रावत ने 9.57 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण।

पीपलकोटी (चमोली)। शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज पीपलकोटी में आयोजित बंड विकास मेले में प्रतिभाग किया। मेला समिति ने कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने 9.57 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा 2.58 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए निरंतर काम कर रही है। बदरीनाथ में 50 बेड का हॉस्पिटल बन रहा है। ज्योतिर्मठ, थराली तथा गैरसैंण में उप जिला चिकित्सालय बना रहे हैं। एलटी के 1500 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है। लैक्चरार के 650 पदों पर भर्ती चल रही है। चमोली जिले को एएनएम, फार्मासिस्ट, नर्सिंग अधिकारी तथा डॉक्टर पूरे दे दिए हैं। जल्द ही सिमली बेस अस्पताल को पूरा स्टॉफ मिल जाएगा। वहीं जिला अस्पताल में गाइनोकोलॉजिस्ट की मांग पर उन्होंने 2 स्पेशलिस्ट देने की बात कही। 

यह भी पढ़ें -  लाखो के सामान की गोदाम से हुई चोरी

More in Uncategorized

Trending News