कुमाऊँ
धरनारत छात्र, छात्राओं ने शासन प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार,नहीं मिल रहा न्याय
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय व अशोक लीलैंड कंपनी से प्राप्त डिप्लोमा की मान्यता देने,उसमें ट्रेड दर्शाये जाने, अशोक लीलैंड में स्थायी जॉब आदि के लिए पिछले 2 महीने से सभी छात्र छात्राएं बुध्दपार्क में अनिश्चित कालीन धरने में बैठे हुए हैं।
धरनारत छात्र, छात्राएं लगातार शासन प्रशासन के पास जाकर न्याय की गुहार लगा रहे है ,लेकिन शासन प्रशासन लगातार जांच का आस्वासन देकर युवाओं को गुमराह कर रहा है। जिससे आक्रोशित होकर सभी युवाओ द्वारा काली पट्टी बांधकर, काला दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसमें युवाओ द्वारा शिक्षा के नाम काला कारोबार, स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के नाम पर खरीद फरोख्त, डिप्लोमा की जांच के नाम पर मिलीभगत साठगांठ, जॉब के नाम पर काला बाज़ार जैसे आरोप लगाए गए। और साथ ही चेतावनी दी गयी कि शीघ्र ही समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
युवाओं को युथ कांग्रेस प्रवक्ता गौरव जायसवाल व पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरु का समर्थन मिला। आंदोलन छात्र छात्रा- राकेश पाण्डे, भरत नेगी, दीपक गुप्ता, इंदर सिंह, निशा गुप्ता, निधि, नीरज पांडे, विनोद जोशी, योगेंद्र, चंदन, अमित आदि थे।