उत्तराखण्ड
देश के अग्रणी बैंक, अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, चंद्राचार्य चौक के पास कुमार कॉन्प्लेक्स में कंप्यूटर पार्ट्स की दुकान चलाने वाले विजय कुशवाहा ने बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लिया था बैंक अधिकारियों ने उसके दस्तावेज चुराकर उसे किसी दूसरे ब्यक्ति के लोन में गारंटर बना दिया और उस व्यक्ति को 29- 29 लाख के दो लोन जारी कर दिए, जब विजय को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दी।
शिकायत में विजय ने बताया कि 2011 में उसने बैंक ऑफ बड़ौदा की चंद्राचार्य चौक शाखा से सम्पत्ति गिरवी रख कर लोन लिया था, बैंक अधिकारियों ने उसके दस्तावेज चोरी कर उन का गलत इस्तेमाल कर किसी अन्य व्यक्ति का गारंटर बना दिया। पुलिस ने बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आगे की जांच की जा रही है।