Connect with us

Uncategorized

नैनीताल-यहाँ धुरी फाउंडेशन ने बांज संरक्षण को चलाया अभियान

नैनीताल। पहाड़ी क्षेत्रों में बांज और बुरांश जैसे पारंपरिक वन प्रजातियों के संरक्षण के लिए धुरी फाउंडेशन ने एक सराहनीय पहल की है। सोमवार को बेतालघाट ब्लॉक की दुर्गम लेधरा वन पंचायत में पौंध रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र हालसी ने बताया कि पहले चरण में 400 बांज व 50 तेजपत्ता के पौधे रोपे गए हैं। उन्होंने कहा कि अभियान केवल पौधरोपण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पौधों की देखरेख, सिंचाई व वनाग्नि से सुरक्षा की जिम्मेदारी भी फाउंडेशन ने ली है। इसके लिए एक स्थानीय व्यक्ति को नियुक्त किया गया है। हालसी ने कहा कि बांज हमारे पहाड़ की आत्मा है, जो पर्यावरण संरक्षण और जल संधारण में अहम भूमिका निभाता है।इसके संरक्षण हेतु सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। यहां दलीप नेगी, सौरभ बोहरा, मदन मोहन जोशी, ध्यान सिंह हालसी, रमेश नेगी, लक्ष्मण सिंह, प्रताप सिंह, धाम सिंह, राकेश नेगी, कुलदीप हालसी, मंजू पंत, हर्षित, सुमित, लक्की, भूमि आदि रहे।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का एक विशेषज्ञ दल प्रशिक्षण के लिए जाएगा हिमाचल प्रदेश ।

More in Uncategorized

Trending News