उत्तराखण्ड
हल्द्वानी-काठगोदाम डिपो में गहराया डीजल तेल का संकट
उत्तराखंड परिवहन निगम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि काफी लंबे समय से घाटे में चल रही परिवहन निगम मंगलवार को काठगोदाम-हल्द्वानी डिपो समेत पहाड़ के कई डिपों में 2 दिन से डीजल तेल तक नहीं आया है। तेल की किल्लत को देखते हुए हल्द्वानी-काठगोदाम के प्राइवेट पंप से तेल लेकर वाहनों में तेल डलवा कर बसों का संचालन किया जा रहा है।
जिससे वाहन कई मार्गो में देरी से संचालित हो रही है।घाटे में चल रहे निगम को आए दिन कोई न कोई नई परेशानी से रूबरू होना पड़ रहा है। निगम सूत्रों के अनुसार तेल की डिमांड देहरादून से की जाती है वहीं से इंडियन ऑयल के डिपो को पेमेंट होती है। लेकिन देहरादून में इनकी पेमेंट न होने से कई डिपो में तेल की किल्लत बनी है।