Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

सूचना निदेशालय ने मांगे सांस्कृतिक दलों से आवेदन

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो
अल्मोड़ा । सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखंड देहरादून, के महानिदेशक मेहरबान सिंह बिष्ट ने एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि, शासन की नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों तथा सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखण्ड द्वारा संचालित गीत एवं नाट्य योजना के अंतर्गत सांस्कृतिक दलों का पंजीकरण किया जाना है। इस हेतु उत्तराखण्ड राज्य में निवास करने वाले पंजीकृत सांस्कृतिक दलों से लोकगीत, नाटक, नोटंकी, नुक्कड़-नाटक, भजन कव्वाली, कठपुतली, जादू आदि विधाओं के अंतर्गत पंजीकरण हेतु आगामी 10 मार्च, 2021 तक आवेदन संबंधित जिला सूचना कार्यालयों के माध्यम से लिए जा सकते हैं। उन्होंने अवगत कराया कि सांस्कृतिक दलों का पंजीकरण उनके प्रस्तुती के स्तर के आधार पर अ,ब,स श्रेणी में किया जायेगा।
साक्षात्कार के लिए आवंटित किये जाने वाले सांस्कृति दल को अपने व्यय पर विभाग द्वारा निर्धारित तिथि , समय एवं स्थान पर उपस्थित होना होगा। चयनित सांस्कृतिद दलों को शासन की नीतियां एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार हेतु दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों सहित प्रदेश में किसी भी स्थान पर प्रदर्शन के लिए तैयार रहना होगा।
सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण हेतु निर्धारित आवेदन पत्र/गीत एवं नाट्य नियमावली-2002 विभागीय बेवसाइट पर भी उपलब्ध है। इच्छुक सांस्कृतिक दल आवेदन पत्र डाउनलाॅड कर सकते हैं। आवेदन पत्र को भरकर सभी वांछित अभिलेखों सहित संबंधित जिला सूचना कार्यालय में दिनांक 10 मार्च, 2021 की सांय 05 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में व्यक्तिगत रूप अथवा पंजीकृत डाक से जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा अपूर्ण आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया जायेगा। पूर्ण आवेदन करने वाले दल का आॅडिशन कार्यक्रम होगा। जिस हेतु कुमाऊँ मण्डल अंतगर्त जनपद अल्मोड़ा के सांस्कृतिक दलों के आडिसन की तिथि आगामी दिनांक 18 अप्रैल, 2021 को जिला पंचायत सभागार अल्मोड़ा में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से संपन्न होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग में 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौके पर मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News