कुमाऊँ
जनता दरबार में जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं
हल्द्वानी। जिलाधिकारी ने आज कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनता दरबार के दौरान खेडा गौलापार निवासी ममता आर्या के आवेदन पर डॉन बॉस्को स्कूल दोगांव में स्कूल प्रबन्धन से वार्ता कर ओम कुमार व आरोही आर्या का दाखिला कराया साथ ही वात्सल्य योजना में भी लाभ दिलाने के निर्देश प्रोवेशन अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने जनता दरबार में फरियादियों द्वारा प्रमुख समस्याओं में सडक, पानी, शिक्षा, बीमारी ईलाज, मुआवजा, फीस माफी, शस्त्र लाइसेंस, रोजगार आदि से सम्बन्धित 29 समस्यायेें एवं शिकायतें दर्ज करायी। अधिकांश समस्याओ का मौेके पर निस्तारण करते हुये अवशेष समस्याओं को उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई मे प्रस्तुत समस्याओं का निस्तारित करना सुनिश्चित करें, तथा कृत कार्यवाही से आवेदन कर्ता को भी अवगत करायें। फरियादियों में जिला पंचायत सदस्य कमलेश सिह सूपी रामगढ ने बताया कि रामगढ ब्लाक के सूपी ग्राम मे प्राचीन थकूडा मन्दिर है यहां पर पर्यटक काफी संख्या मे आते है। उन्होने प्राचीन मंदिर को पर्यटन के क्षेत्र मे विकसित करने का अनुरोध किया । जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर जांच करने के उपरान्त अपनी संस्तुति देने के निर्देश दिये। आशा दलाल निवासी ऊंचापुल ने अपने प्रार्थना पत्र मे रोजगार दिलाने की मांग रखी। जिलाधिकारी ने सेवायोजन अधिकारी को जांच कर कृत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
अध्यक्ष कालाढूगी रोड ऑटो स्टेण्ड सचिदानन्द ने अपने प्रार्थना पत्र मे अवगत कराया कि हल्द्वानी शहर में सभी ऑटो संचालको को रूट चिन्हित किये गये है। जबकि कुछ आटो चालक बिना रूट चिन्हिकरण के ऑटो चलाते है, इन ऑटो चालको को तुरन्त रोक लगानी चाहिए। जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्टेट को जांच कर बिना चिन्हिकरण रूटों पर आटो चालको का चालान कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। लोहरियासाल तल्ला गली नम्बर 2 इन्द्रा कालोनी सेक्टर 4 कठघरिया निवासी पुष्पा भटट ने गली से 11 केवी की लाईन शिफ्ट करने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्त विद्युत को निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत सदस्य सूपी रामगढ कमलेश सिह ने सूपी के किशन सिह मेहता इन्टर कालेज मे खण्डहर भवन को क्षतिग्रस्त कर फिल्ड निर्माण का अनुरोध किया।
जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को शीघ्र कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये। अशोक कुमार जायसवाल निवासी महाबीर गंज हल्द्वानी मेे कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा महाबीरगंज में पेडों को काटकर नजूल भूमि पर अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्टेट, उपजिलाधिकारी व वन क्षेत्राधिकारी को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी कुन्दन कुमार, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह,उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिचाई तरूण बंसल, लोनिवि अशोक कुमार, विद्युत बीएस बिष्ट,जल निगम एके कटारिया, जलसंस्थान एसके श्रीवास्तव, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन,एसडीओ डीएस मर्तोेलिया, रेंज आफीसर वन आरपी जोशी आदि मौजूद थे।