Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

वन भूमि हस्तान्तरण के मामले में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

चंपावत । जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में वन भूमि हस्तान्तरण के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि वन भूमि हस्तान्तरण के जो भी प्रकरण हैं उनको सभी अधिकारी गंभीरता ले, ताकि कोई भी जन कल्याणकारी योजना वन भूमि हस्तान्तरण के कारण लंबित न रहें। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों की स्वीकृति प्राप्त हो जाती है उन सड़कों पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाय।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि जिन कार्यो में संयुक्त निरीक्षण किया जाना है उन कार्यो का तत्काल संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागवार वन भूमि हस्तान्तरण प्रकरणों पर समीक्षा करते हुए जानकारी प्राप्त की गयी, जिस पर अधि0अभि0 पीएमजीएसवाई, आर0 डब्लू डी, लोक निर्माण सहित सभी डिवीजनों के अधिकारियों द्वारा वन भूमि की सड़को की सैद्धान्तिक व विधिवत स्वीकृतियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सड़कों में सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हो जाती है तो उस पर तत्काल कार्यवाही कर उन प्रकरणों को विधिवत स्वीकृति तक ले जाने का प्रयास किया जाये।


बैठक में पीएमजीएसवाई ने बताया कि विभाग अंतर्गत वन भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव लंबित हैं जिनमें से एक प्रस्ताव प्रस्तावक विभाग के स्तर पर तथा एक नोडल कार्यालय स्तर पर लंबित है तथा 17 प्रस्ताव पर सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है इस पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई चंपावत और लोहाघाट को निर्देश दिए कि लंबित प्रस्तावों को प्रस्तावों की आपत्तियों के निराकरण हेतु दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करे। नगर पालिका परिषद चंपावत, टनकपुर तथा बनबसा के 3 भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव प्रस्तावक विभाग के स्तर पर लंबित हैं इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चंपावत द्वारा अवगत कराया गया कि चंपावत में संबंधित प्रस्ताव को पोर्टल से हटा दिया गया है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस को पुनः अपने स्तर से चेक करा कर निस्तारित कर दें।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा


अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बनबसा द्वारा अवगत कराया गया कि बनबसा से संबंधित प्रस्ताव आर.टी. सैल में प्रेषित कर दिया गया है। जिससे प्रमाण पत्र जारी होने के उपरांत विभागीय वनाधिकारी चंपावत के स्तर पर चला जाएगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टनकपुर को निर्देश दिए गए कि टनकपुर से संबंधित प्रकरण का यथाशीघ्र निस्तारण करें, अन्यथा निदेशक से वार्ता कर पोर्टल से निस्तारित करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग चंपावत अंतर्गत वन भूमि हस्तांतरण का एक प्रस्ताव नोडल कार्यालय के स्तर पर लंबित है इस संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चंपावत को निर्देश दिए गए कि यदि उक्त प्रस्ताव पास होना है तो शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही करें अन्यथा पोर्टल से उक्त प्रस्ताव को डिलीट कर दे।
बैठक के दौरान अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडेय, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग केके जोशी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एम0सी पांडे, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई अरविंद जोशी, अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल एसके गुप्ता, अधिशासी अभियंता सिंचाई भुवन पांडेय सहित तहसीलदार टनकपुर खुशबू पांडेय व ईओ टनकपुर वर्चुअल माध्यम से व निर्माणधीन संस्थाओं के अधिकारी व वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News