Uncategorized
उत्तराखंड युवक कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव का बिगुल बजा, जिला चुनाव प्रभारी भवेश प्रताप पाठक ने जारी की रूपरेखा।
हल्द्वानी। स्वराज आश्रम में आज आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान युवक कांग्रेस के नैनिताल जिला चुनाव प्रभारी श्री भवेश प्रताप पाठक ने उत्तराखंड युवक कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों की रूपरेखा जारी की।
श्री पाठक ने बताया कि युवक कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव पूरी पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत कराए जाएंगे। ये चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला एवं राज्य स्तर पर संपन्न होंगे। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक ढंग से नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने कहा, “अब युवा नेता सीधे सदस्यता से चुने जाएंगे। यह भारतीय राजनीति में सच्चे लोकतंत्र की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”
श्री पाठक ने बताया कि युवक कांग्रेस (IYC) देश का पहला राजनीतिक संगठन है, जो पारदर्शी एवं निष्पक्ष आंतरिक चुनावों के माध्यम से योग्य नेतृत्व को आगे लाता है।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में युवाओं की अहम भूमिका है। इसलिए आगामी चुनाव संगठन की नई दिशा और ऊर्जा तय करेंगे। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक युवा इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर संगठन को मजबूत बनाएं।
इस अवसर पर गोविंद बगड़वाल जी, युवक कांग्रेस के राजा फ़र्श्वान, जीवन बिष्ट, उदित करायत, मो. इमरान, मो. आसिफ, अमन महेंद्र, मयंक गोस्वामी, शोभित कुमार, बंटू आर्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
चुनाव में भागीदारी हेतु पात्रता:
युवक कांग्रेस के सदस्य एवं पदाधिकारी बनने की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है।
👉 दिनांक 26.10.1989 से 24.10.2007 के बीच जन्मे युवा इस चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
चुनाव कार्यक्रम:
Membership Launch: 6 अक्टूबर 2025
Publicity: 8 – 14 अक्टूबर 2025
Nomination: 24 – 30 अक्टूबर 2025 (सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक)
Nomination Payment: 24 – 31 अक्टूबर 2025
Complaints: 24 अक्टूबर – 1 नवम्बर 2025
Finalize Nomination: 5 नवम्बर 2025
Voting (Membership): 10 नवम्बर – 9 दिसम्बर 2025
चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए
🔗 www.ycea.in पर लॉगिन करें।





