कुमाऊँ
जीवन रक्षा के लिए जिला चिकित्सालय द्वारा व्यापक तैयारियां
चंपावत। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से लोगों के जीवन की रक्षा के लिए जिला चिकित्सालय चंपावत के द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। जिला चिकित्सालय में अब ऑक्सीजन कंसेटेन्टर द्वारा स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। जिलाधिकारी विनीत तोमर के द्वारा इस बीच मानव जीवन के लिए पैदा हुए संकट को देखते हुए समाज के सामर्थ्यवान लोगों से चिकित्सा कार्य में सहयोग करने की अपील के तहत लोहाघाट एबटमाउंट में रह रहे समाजसेवी राजेंद्र शर्मा एवं जयपुर निवासी संजय गुप्ता के द्वारा एक लाख सैतीस हजार की लागत से नामी कंपनी के दो ऑक्सीजन कंसेटेन्टर एवं डिस्टील वाटर उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे अब कोविड-19 के गंभीर रोगियों का जीवन बचाना संभव हो पाएगा। आज सोमवार को ए.डी.एम.टी.एस. मर्तोलिया ने ऑक्सीजन कंसेटेन्टर का शुभारंभ करते हुए राजेंद्र शर्मा एवं संजय गुप्ता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा श्री शर्मा हर वक्त गरीबों की सहायता करने के लिए आगे आते रहते हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सालय प्रशासन की ओर से दोनों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर.के जोशी ने ए.डी.एम. का स्वागत कर राजेंद्र शर्मा व संजय गुप्ता के प्रति अपना धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, जिन्हें भरवाने के लिए हल्द्वानी और रुद्रपुर भेजना पड़ता है। लेकिन अब ऑक्सीजन कंसेटेन्टर की उपलब्धता से प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने अन्य लोगों से भी इस महामारी के दौर में सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर फिजीशियन डॉक्टर अजय कुमार, कोविड मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गौरांग जोशी, चीफ फार्मासिस्ट विष्णुगिरी एवं तान सिंह आदि लोग मौजूद थे।
संवाददाता गौरव शर्मा टनकपुर