कुमाऊँ
जिला अस्पताल में 6 और आईसीयू बेड होंगे तैयार, डीएम ने स्वीकृत किए 75.33 लाख
बागेश्वर। जनपद में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बेहतर प्रयास करते हुए जिला खनिज फाउंडेशन से जिला चिकित्सालय में 6 आईसीयू बेड तैयार करने हेतु 75 लाख 33 हजार की धनराशि स्वीकृत की है।
गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय बागेश्वर में 6 आईसीयू बेड पूर्व से ही स्थापित किये गये हैं, वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत संक्रमित एवं अन्य गभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को आईसीयू , चिकित्सालय में 6 अतिरिक्त और आईसीयू बेड तैयार करने हेतु स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये गए थे। जिसके अनुपालन में चिकित्सालय के दूसरे तल के 8 बेड के जनरल वार्ड को आईसीयू बेड तैयार किये जाने हेतु चिन्हित किया गया है तथा 8 बेड के जनरल वार्ड के इसी तल में जिरियाट्रिक वार्ड के समीप रिक्त स्थान पर नवनिर्मित कर पुर्नस्थापित किया जायेगा जिला चिकित्सालय के दूसरे तल में 6 आईसीयू बेड तैयार किये जाने हेतु कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 75.33 लाख का आंगणन/प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया गया है।
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत संक्रमित व्यक्तियों एवं अन्य मरीजों को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय को 6 और अतिरिक्त आईसीयू बेड तैयार करने हेतु 75.33 लाख की धनराशि स्वीकृति प्रदान की है।
रिपोर्ट दीपक मेहता
















