उत्तराखण्ड
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा निगल्टिया का जनचेतना पर जोर, कहा अबकी बार पनयाली में परिवर्तन तय
पर्वत प्रेरणा संवाददाता
हल्द्वानी। पनयाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रबल दावेदार उमा निगल्टिया ने चुनावी समर में हुंकार भरते हुए स्पष्ट कहा कि “इस बार जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और परिवर्तन होकर रहेगा।” पर्वत प्रेरणा से खास बातचीत में उन्होंने विकास, महिला सशक्तिकरण और जवाबदेही को अपना मुख्चुनावी एजेंडा बताया।
उमा निगल्टिया ने कहा कि वह क्षेत्र की महिलाओं की दशा से भलीभांति परिचित हैं और अब समय आ गया है कि महिला सशक्तिकरण को केवल भाषणों में नहीं, धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से महिलाओं को आगे बढ़ाने का स्पष्ट खाका तैयार किया है। किसी का नाम न लेते हुये कहा कि क्या ❝ हर बार वही चेहरा क्यों? जनता को भी चाहिए नया विकल्प ❞ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर हमला बोलते हुए उन्होंने तीखे सवाल उठाए “आख़िर 15 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं कहाँ गईं? जनता को यह जानने का हक़ है।” उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में वर्षों से एक ही चेहरा पद पर काबिज़ है, लेकिन आज भी ग्रामीण सड़कें, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं और युवाओं के लिए कोई ठोस नीति नदारद है। उन्होंने कहा अगर कुछ किया होता तो पनयाली एक आदर्श क्षेत्र होता।
चुनाव प्रचार के दौरान उमा निगल्टिया को युवाओं और महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में “परिवर्तन की लहर” स्पष्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद उनके पहले सौ दिन केवल जवाबदेही, पारदर्शिता और ज़मीनी योजनाओं के क्रियान्वयन में समर्पित होंगे।
उमा ने कहा
“मैं वादे नहीं, इरादे लेकर आई हूं। मेरा संघर्ष सिर्फ़ कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि पनयाली की हर बेटी, किसान और बेरोज़गार युवा की आवाज़ बनने के लिए है।”
महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों का विस्तार
हर गांव में पेयजल और स्वास्थ्य सुविधा का सुदृढ़ीकरण
युवाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएं
जन-सुनवाई केंद्र और पंचायत स्तर पर पारदर्शिता पोर्टल।
👉 पर्वत प्रेरणा आगे भी उमा निगल्टिया सहित सभी प्रत्याशियों के दृष्टिकोण और जनता की नब्ज पर विशेष रिपोर्ट लाता रहेगा।








