कुमाऊँ
बंदरों के आतंक से स्कूल प्रबंधन परेशान
हल्द्वानी। इंस्पिरेशन सीनियर सेकंडरी स्कूल में बंदरों का आतंक बना हुआ है। बंदरों के आतंक से स्कूल प्रबंधन परेशान है। उन्होंने वन विभाग से निजात दिलाने की मांग की है।
स्कूल प्रधाचार्य संजीव ने वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त को पत्र लिखकर बंदरों से सुरक्षा दिलाने को कहा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि अकसर बन्दर कक्षाओं में घुसने का प्रयास करते हैं। कई बार छात्र -छात्राओं पर हमला कर चुके हैं। बीते दिवस स्कूल में कार्यरत सुरक्षा कर्मी महेश बाबू को बंदरों ने काट दिया। घायल महेश को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
स्कूल प्रबन्धक दीपक बल्यूटिया ने कहा कि वह कई बार वन विभाग को कह चुके हैं फिर भी आतंकित बंदरों को पकड़ने के लिये वन विभाग द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है।