कुमाऊँ
हाटाग्राम से हल्दूचौड़ लिंक मार्ग में शुरू हुआ डामरीकरण
बिन्दुखत्ता। बिन्दुखत्ता इंद्रा नगर -1 में रोड के रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है जो कि इंद्रा नगर भगवती मंदिर से विकास पूरी हाटाग्राम होते हुए हल्दूचौड़ को मिलती है यह रोड पूरी तरह टूट चुकी है जो रोड परमवीर चक्र शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के घर से होते हुए आगे को निकलती है और एक शहीद सैनिक महेंद्र सिंह धामी का परिवार भी इंद्रा नगर -1 में ही निवास करते हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी ऐसे छेत्र में लोग टूटी फूटी सड़को का डंस झेल रहे हैं जिससे छेत्र के लोगो मे काफी नाराजगी जाहिर की है और छेत्रीय जन प्रतिनिधियों का आरोप है कि सरकार व छेत्रीय विधायक के द्वारा हमारे छेत्र की अनदेखी की जा रही है छेत्रीय लोगो की मांग है कि इस रोड में रिपेयरिंग न करा कर पूरे रोड की नए सिरे से डामरीकरण किया जाय नही तो रिपेयरिंग का कार्य भी बन्द कर दिया जाए क्योंकि रोड इस तरह टूट चुकी है कि रिपेयरिंग करने से कुछ समय बात फिर हालत ऐसे ही हो जाएगी जो अभी है ऐसे में देखना यह है कि छेत्रीय विधायक द्वारा छेत्र की जनता की समस्या का कितना ध्यान रख पाते हैं।
रिपोर्ट-प्रेम सिंह दानू
















