Connect with us

उत्तराखण्ड

भूकंप के झटकों से डोली उत्तराखंड की धरती

संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र माने जाने वाले उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटकों का आना अब आम होता जा रहा है। लगातार आ रहे झटकों से आमजन में भय और चिंता का माहौल है। जहां शुक्रवार को चंपावत जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, वहीं शनिवार को उत्तरकाशी जनपद से भी भूकंप की खबर सामने आई है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 10:37 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि जनपद के अन्य तहसील क्षेत्रों में इन झटकों की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

प्रशासन के अनुसार, जनपद में स्थिति सामान्य है और कहीं से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद सभी क्षेत्रों से जानकारी जुटाई गई है और वर्तमान में जनपद में पूरी तरह से कुशलता बनी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चैत्र नवरात्रि 2025: जानें अष्टमी और नवमी की तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और कन्या पूजन का महत्व

More in उत्तराखण्ड

Trending News