कुमाऊँ
कोविड कर्फ्यू में भी खोला जा रहा डीपीएस
हल्द्वानी। एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोगों को अपनी जान बचानी मुश्किल हो रही है। ऐसे में रामपुर रोड फुटकुंआ स्थिति डीपीएस स्कूल बिना किसी परवाह के खोले जाने की सूचना है। स्कूल में भलेही बच्चे नहीं आते हैं, लेकिन स्टॉफ को निरंतर बुलाया जा रहा है। संज्ञान में आया है कि स्टॉफ को शाम 4 बजे तक रोका जा रहा है।
स्कूल के आसपास वालों ने जाननकारी देते हुए बताया कि डीपीएस कोविड नियमों का उलंघन करते हुए स्कूल खोल रहा है, उसे अपने स्टॉफ की रत्तीभर चिंता नहीं है।कार्यरत कर्मचारी, टीचर आदि सभी लोग दूर-दूर से अपनीजान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। जिला प्रशासन को तत्काल उक्त मामले में संज्ञान लेना चाहिए। यदि स्कूल खोलना अनिवार्य ही है तो अधिकतम समय सीमा 12 बजे तक होनी चाहिए। कोविड महामारी के दौरान अधिकांश स्कूल बंद हैं। उनका स्टॉफ घर से ही काम कर रहा है। कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के लिहाज से स्कूल प्रबंधन मामले को गम्भीरता से लेते हुए नियमों का पालन करे।