कुमाऊँ
कोरोनाकाल में सैकड़ों मरीजों की सेवा कर चुके हैं कल्याण अस्पताल के डॉ उमेश चन्दोला
हल्द्वानी। कल्याण अस्पताल के कल्याण पाइल्स केयर यूनिट हेड डॉ उमेश चन्दोला काफी अनुभवी चिकित्सक हैं। समाज सेवा के साथ वह पिछले 30 वर्षों से चिकित्सकीय कार्य करते आ रहे हैं। कोरोनाकाल में उन्होंने हल्द्वानी के प्रतिष्ठित अस्पतालों में भर्ती कोरोना के सैकड़ों मरीजों की सेवा की। इसके अलावा कल्याण अस्पताल ओपीडी में भी दिन रात मरीजों की सेवा में तत्पर रहे। डॉ चन्दोला हमेशा सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2005 से उनके द्वारा मोटाहल्दू में कारगिल शहीद सैनिक स्कूल भी संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा मुखानी में कृष्णा लीवर, आंत एवं पाइल्स क्लीनिक में रोजाना लोगों का उपचार किया जाता है।
वर्तमान में डॉ उमेश चन्दोला कल्याण अस्पताल में कल्याण पाइल्स केयर यूनिट संभाल रहे हैं। उनके कुशल निर्देशन में लीवर संबंधित परेशानी, पीलिया, फैटी लीवर, आंतों की सूजन, पुरानी गैस , मुँह में बार बार पानी आना, पुरानी से पुरानी कब्ज, एपेंडिक्स, एसिडिटी, पेशाब में पीलापन एवं जलन, बार-बार पेशाब आना, बूंद बूंद कर पेशाब आना, मवाद का आना पथरी की शिकायत, भूख न लगना तथा पाइल्स आदि अनेक प्रकार के मरीजों का सफल इलाज किया जाता है। डॉ चन्दोला प्रतिदिन कल्याण अस्पताल में सैकड़ों मरीजों को देख रहे हैं।