कुमाऊँ
टिन शेड में गिरा बोल्डर, मजदूर की मौत
पिथौरागढ़। जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के सुगड़ी में टिन शेड में बोल्डर गिरने से इसकी चपेट में आकर मजदूर की मौत(death) हो गई। घटना सुबह 6:00 से 7:00 के मध्य होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सुगड़ी राजस्व पुलिस क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क मार्ग में पुलिया निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर दफेदार सिंह निर्माण स्थल के पास ही टिन सैंड में निवास कर रहा था। क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर टीन सैड के पास गिरने के कारण वहां खड़ा मजदूर दफेदार सिंह पुत्र स्वर्गीय सोहन सिंह निवासी ग्राम अखा ,थाना बिशारदगंज, जिला बरेली उम्र करीब 65 वर्ष पत्थर की चपेट में आ गया तथा पास में पड़े लोहे के एंगल से टकराने के कारण उसके सिर एवं पेट ,पैर में शख्त एवं गंभीर चोटों आने से एवंअत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उपचार हेतु CHC गंगोलीहाट आते समय उसकी मृत्यु(death) हो गई ।
CHC गंगोलीहाट से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया।
















