Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

जिले के सभी थानों में ड्रग्स जागरूकता अभियान चलाया

चम्पावत। जिले में पुलिस द्वारा ड्रग्स जागरुकता सप्ताह चलाकर लोगों को मादक पदार्थो से होने वाले दुष्परिणामों तथा उनसे बचने के तरीकों के बारें में जागरूक किया गया। इस अभियान के लिए सभी थाना प्रभारीयो एवं सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था।

विदित हो कि जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगो को मादक पदार्थों के सेवन व उनके सेवन से होने वाले दुष्प्रभावो तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीमों द्वारा स्थानीय लोगों, युवको, वाहन चालको, व्यापारियो व अन्य गणमान्य व्यक्तियो को पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा चलाये जा रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह अभियान के बारे में जानकारी दी गयी। जिसके तहत सभी लोगों को मादक पदार्थो (शराब, चरस, स्मैक व अन्य) के सेवन से मानव शरीर तथा घर परिवार में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीको के बारें में बताया गया।

लक्ष्य नशा मुक्ति एप” उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा ड्रग/मादक पदार्थो से लोगों को बचाये जाने, जागरूक करने तथा उनके क्षेत्रान्तर्ग मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये गये लक्ष्य नशा मुक्ति एप में बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से आप अपने क्षेत्रान्तर्गत या स्कूलो के नजदीक या अन्य जगह यदि कोई व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा हो या लोगों से करवा रहा हो या स्कूलो के नजदीक बीडी, तम्बाकू या अन्य तम्बाकू उत्पाद या मादक पदार्थो की तस्करी कर रहा हो तो उसकी सूचना गोपनीय रूप से उक्त एप के माध्यम से दे सकते है । उक्त ऐप के माध्यम से सूचना देने वाले व्यक्तियो का नाम गोपनीय रखा जाता है तथा तस्करों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाती है इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Uttarakhand Traffic Eyes App-सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने में पुलिस का सहयोग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बनाये गये Uttarakhand Traffic Eyes App के बारें में लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से अब आप भी अपने क्षेत्रान्तर्गत यदि *किसी वाहन चालक द्वारा नियमों का पालन नही किया जाता है तो उसके जानकारी पुलिस को दे सकते है ।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

यदि किसी वाहन चालक द्वारा नियमों का पालन नही किया जाता है तो उसकी फोटों खीचकर उक्त ऐप में अपलोड कर दे जिससे उसकी सूचना पुलिस तक पहुच जायेगी तथा पुलिस द्वारा सुचना मिलते ही ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी । उक्त ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगों को मादक पदार्थों से बचाव हेतु पम्पलेट आदि भी वितरित किये गये। उक्त अभियान लगातार जारी है।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News