Connect with us

Uncategorized

लाखो की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

बरेली से ला रहा था नशे का जहर, देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने के संकल्प में फिर बड़ी सफलता
देहरादून। उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के अभियान में एसटीएफ और नेहरू कॉलोनी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। ANTF की टीम ने नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में देर रात एक बड़े ड्रग तस्कर को 54 लाख रुपये कीमती स्मैक और नगद रकम के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष सिंघल पुत्र स्वर्गीय गिरधारी लाल सिंघल निवासी मकान नंबर 62 सी, रेस कोर्स नई बस्ती, देहरादून के रूप में हुई है। वह पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और पहले भी NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुका है। इस बार वह बरेली (उत्तर प्रदेश) से 163 ग्राम अवैध स्मैक लेकर देहरादून लौटा था और स्थानीय युवाओं को पुड़िया बनाकर बेचने की फिराक में था। टीम ने उसके पास से 63,490 रुपये नकद भी बरामद किए हैं, जो उसने नशे की बिक्री से कमाए थे। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर शहर के युवाओं में सप्लाई करता था। उसका नेटवर्क बरेली से जुड़ा बताया जा रहा है, जिस दिशा में जांच जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर चलाए जा रहे ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी भुल्लर ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी जैसे घातक अपराध में शामिल न हों। साथ ही, नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आमजन से निकटतम पुलिस थाने या एसटीएफ से संपर्क करने की अपील की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में नशा फैलाने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जनता एसटीएफ से इन नंबरों पर संपर्क कर सकती है: 0135-2656202, 9412029536। एसटीएफ और थाना नेहरू कॉलोनी की संयुक्त टीम में निरीक्षक विपिन बहुगुणा, एसआई प्रवीण पुंडीर, एलएसआई भावना कर्णवाल सहित कुल 10 सदस्य शामिल थे, जिनकी सतर्कता और तत्परता से यह बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी।

More in Uncategorized

Trending News