Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नशे में धुत बस चालक ने 40 यात्रियों की खतरे में डाली जान

काशीपुर। उत्तराखंड परिवहन रोडवेज के विशेष श्रेणी बस चालक ने आज नशे में धुत होकर 40 यात्रियों की जान खतरे में डाल दी थी। गनीमत रही कि यात्री सतर्क थे, नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती थी, बता दें कि मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र का है और इससे पहले ही यात्रियों ने नशेड़ी ड्राइवर की शिकायत यूपी पुलिस से कर दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। ड्राइवर के गिरफ्तार होने के बाद यात्री परेशान हो गए, बाद में उन्हें दूसरी बसों से रवाना किया गया। रोडवेज ने मामले की गंभीरता को समझते हुए विशेष श्रेणी के इस आरोपी चालक की बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना गत दिवस रात की है।काशीपुर डिपो की बस यूके 04 पीए 1687 गत दिवस रात 40 यात्रियों को लेकर हरिद्वार से काशीपुर लौट रही थी।

बस को विशेष श्रेणी का चालक रंजीत राणा चला रहा था, जबकि परिचालक के तौर पर सचिन तोमर तैनात थे। आरोप है कि रात 8 बजे बस भागूवाला में एक ढाबे पर रुकी। यहां बस चालक ने शराब पी ली। थोड़ी देर बाद जब बस काशीपुर के लिए निकली तो ड्राइवर बस को बेतहाशा दौड़ाने लगा। इस दौरान एक बार यह बस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। डरे हुए यात्रियों ने नजीबाबाद से पहले किसी तरह बस को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। यूपी पुलिस मौके पर पहुंची तो ड्राइवर नशे में धुत मिला। बाद में परिचालक की मदद से दूसरी बस बुलाकर यात्रियों को उसमें बैठाकर काशीपुर रवाना किया गया। बहरहाल मामले की शिकायत के बाद रोडवेज ने आरोपी चालक को नौकरी से हटाने की कार्यवाही की जा रही है

यह भी पढ़ें -  फेमस होने के लालच में खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे AUDI और BMW लग्जरी कारें, इंस्टाग्राम वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News