कुमाऊँ
नशे का कारोबार करने वाले और नशेडियो पर होगी सख्त कार्रवाई
भवाली। नगर के नए कोतवाल डी आर वर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है।कार्यभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को पहली प्रेस वार्ता कर उन्होंने पत्रकारों से नगर की समस्याओ की जानकारी ली। समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिलाया।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि समाज को सही दिशा में ले जाने के लिये पुलिस व प्रेस को एक दूसरे का पूरक बनकर कार्य करना चाहिये।अपनी प्राथमिकता बताते हुवे कहा कि नगर में यातायात ब्यवस्था, जाम की समस्या, बाजारो में बड़ते अतिक्रमण व शान्ती ब्यवस्था रहेगी। विशेषकर नशे को लेकर सख्त अभियान चलाया जाएगा। इस पर वे सख्त कार्यवाही करेगे। नशेड़ियों के अड्डों को चिन्हित कर गश्त बड़ाई जाएगी। नशा बेचने वालों को पकड़े जाने पर बक्सा नही जाएगा। बाहरी लोगों के सत्यापन कराने की प्रक्रिया को भी तेज किया जायेगा। उन्होंने जनता से पुलिस की अपराध को रोकने में मदद करने की अपील की। कहा कि अपराध होने की सूचना समय रहते मिल जाये तो अपराध होने से रोका जा सकता है।
आगामी प्रसिद्ध कैची धाम में स्थापना दिवस मेले के लिए नगर की यातायात व्यवस्था के लिए व्यापारियों, टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर व्यवस्था बनाई जाएगी। जिससे जाम की समस्या से बचा जा सकेगा। व श्रद्धालुओ को परेशानी ना हो।उन्होने बताया कि वे पूर्व में दो बार भीमताल के थानाध्यक्ष के रुप में भी कार्य कर चुके है।